पूर्णिया, नवम्बर 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के स्नातक सत्र 2024-28 के छात्र-छात्राओं ने बिहार स्टूडेंट यूनियन कटिहार के शाहबाज़ आलम के नेतृत्व में कुलपति और परीक्षा नियंत्रक को मंगलवार को एक पत्र सौंपा है, जिसमें स्नातक द्वितीय सेमेस्टर का 6 महीने से लंबित परिणाम शीघ्र जारी करने की मांग की गई है। वहीं मौके पर परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों को यह आश्वासन दिया कि परीक्षा परिणाम कुछ ही दिनों में जारी कर दिया जाएगा। जबकि छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि अगले पांच दिनों के भीतर परिणाम जारी नहीं किया गया, तो विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर लोकतांत्रिक तरीक़े से शांतिपूर्ण धरना दिया जायेगा। छात्रों ने बताया कि अन्य विश्वविद्यालयों की तुलना में सत्र देर होने के कारण वे मानसिक तनाव और भविष्य को लेकर असमंजस की स्थिति ...