गया, जनवरी 16 -- मगध विश्वविद्यालय ने स्नातक यूजी-सीबीसीएस सत्र 2023-27 के सेमेस्टर-5 की परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. पार्थ प्रीतम दास ने शुक्रवार को जारी आधिकारिक अधिसूचना में बताया कि 21 जनवरी को दोनों पालियों में प्रस्तावित परीक्षा अपरिहार्य प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गयी है। अब यह परीक्षा 24 जनवरी को पूर्व निर्धारित समय-सारिणी और पालियों के अनुसार आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी परीक्षा केंद्राधीक्षकों, कॉलेज प्रधानाचार्यों और संबंधित विभागों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही विद्यार्थियों से अपील की गयी है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल विश्वविद्यालय द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के आधार पर ही परीक्षा की तैयारी करें।

हि...