धनबाद, अक्टूबर 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू में यूजी सेमेस्टर छह का रिजल्ट जारी हुए 10 दिन से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक पीजी नामांकन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। ऐसे में यूजी सेमेस्टर छह पासआउट छात्र-छात्राओं की चिंता बढ़ गई है। छात्रों का कहना है कि दो वर्षीय पीजी में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने में विलंब होने पर हमलोग यह निर्णय नहीं ले पा रहे हैं कि बीबीएमकेयू से ही पढ़ाई करनी है या दूसरे विश्वविद्यालयों से। बीबीएमकेयू में पीजी में तीन हजार से अधिक सीटें हैं। बताते चलें कि चार वर्षीय स्नातक कोर्स में तीन वर्ष (छह सेमेस्टर) की पढ़ाई पूरी करनेवाले छात्र-छात्राओं को दो वर्षीय पीजी करने के लिए यूजी कोर्स से एग्जिट (बाहर) की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। वहीं स्नातक चौथे वर्ष की पढ़ाई का मौका उन्हीं छात्रों क...