वाराणसी, जुलाई 22 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में जारी स्नातक और स्नातकोत्तर प्रवेश प्रक्रिया में इस बार अभ्यर्थियों का रुझान पिछले वर्षों से बेहतर है। रविवार की रात खत्म हुए पीजी पाठ्यक्रमों के दूसरे चरण के सीट आवंटन के बाद 78 फीसदी सीटें भर गई हैं। दूसरी तरफ, सोमवार की शाम तक स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश पंजीकरण का आंकड़ा 65 हजार के पार चला गया था। मंगलवार की शाम से पीजी अभ्यर्थियों के लिए मिड एंट्री रजिस्ट्रेशन भी शुरू होगा। रविवार की रात 11.59 बजे तक पीजी पाठ्यक्रमों में सीट आवंटन का दूसरा चरण चला। सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल सीटों की 78 प्रतिशत यानी लगभग 5900 सीटें अब भर चुकी हैं। सिर्फ मुख्य परिसर के पाठ्यक्रमों में यह आंकड़ा 83 प्रतिशत से ऊपर है। हालांकि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अब भी लगभग 1600 ...