रुद्रपुर, जून 1 -- पंतनगर, संवाददाता। जीबी पंत कृषि विवि द्वारा विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों के लिए राज्य के कुल 19 परीक्षा केंद्रों पर तथा कृषि व्यवसाय प्रबंधन में एमसीए कार्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा मुख्य परिसर पंतनगर में आयोजित की गई। परीक्षा समन्वयक डॉ़ विनोद कुमार ने बताया कि विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों के लिए कुल 9291 विद्यार्थियों ने आवेदन किया। जिसमें 7942 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया और 1349 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। मुख्य परिसर पंतनगर में 3342 में से 2902 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। अल्मोड़ा जिले में 2 परीक्षा केंद्रों पर कुल 662 में से 592, देहरादून जिले में 4 परीक्षा केंद्रों पर कुल 2002 में से 1637, नैनीताल जिले में 3 परीक्षा केंद्रों पर कुल 1820 में से 1580, पिथौरागढ़ जिले में 2 परीक्षा केंद्रों पर कुल 61...