बुलंदशहर, जून 26 -- चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेजों प्रवेश के लिए छात्रों का इंतजार जल्द खत्म हो जाएगा। जुलाई के पहले सप्ताह कें बाद विवि पहली मेरिट जारी कर देगा और इसके बाद छात्रों के प्रवेश शुरू होंगे। 30 जून तक छात्र स्नातक में अपने रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। मेरिट आने से पहले विवि पंजीकरण प्रक्रिया को बंद करेगा। दो या तीन मेरिट इस बार प्रवेश के लिए आएंगी। सीसीएसयू मेरठ के कॉलेजों में बीए, बीएससी व बीकॉम में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। डेढ़ माह का समय हो चुका है मगर अभी तक पहली कटऑफ नहीं आ सकी है। बताया गया कि विवि जुलाई माह के पहले सप्ताह में मेरिट जारी कर देगा। जिले में 11 एडेड व करीब 90 प्राइवेट कॉलेज हैं इनमें 16 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने बीए, बीएससी व बीकॉम और प्रोफेशनल कोर्स में अपने रजिस्ट्रेशन करा दि...