धनबाद, जून 9 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के कॉलेजों में यूजी में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल सोमवार से खुलेगा। धनबाद-बोकारो के 37 कॉलेज की 50 हजार सीटों पर छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जाएगा। सत्र 2025-28 और सत्र 2025-29 के यूजी कोर्स के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। रविवार को नामांकन प्रक्रिया की जानकारी दे दी गई। चार वर्षीय स्नातक कोर्स के साथ तीन वर्षीय वोकेशनल कोर्स के लिए भी नामांकन लिया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद एक अगस्त से क्लास शुरू की जाएगी। यूजी के लिए आवेदन फीस 100 रुपए और वोकेशनल कोर्स के लिए 250 रुपए निर्धारित की गई है। 12वीं में मिले अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से पढ़कर भरने का निर्देश यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने...