जमशेदपुर, जुलाई 14 -- कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत डिग्री कॉलेजों में प्रथम मेधा सूचीस्नातक (यूजी) में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। इस बार विश्वविद्यालय की ओर से नामांकन के लिए विशेष गाइडलाइन जारी किए गए हैं। इसके आधार पर जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक विद्यार्थियों की मेधा सूची के आधार पर अब सबसे पहले उनके प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है। प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद चांसलर पोर्टल पर किए गए आवेदन के आधार पर विद्यार्थियों की मेधा सूची के अनुसार नामांकन और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। सोमवार को को ऑपरेटिव कॉलेज की ओर से नामांकन। को लेकर एक और नोटिस जारी किया गया। इसमें वैसे विभागों (संकायों) के विद्यार्थियों को 19 जुलाई तक नामांकन लेने को कहा गया है, जिनकी संकाय में कोई प्रतिक्षा सूची न...