मेरठ, मई 16 -- मेरठ। प्रमुख संवाददाता चौ.चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में सत्र 2025-26 से स्नातक एनईपी में प्रवेश लेने वाले छात्रों के मेजर एवं माइनर विषय का पेपर एक रहेगा। छात्र दो मेजर विषयों को छोड़ अन्य किसी मेजर विषय को माइनर विषय के रूप में ले सकेंगे। ऐसे में माइनर विषय का अलग से पाठ्यक्रम तैयार करने या शिक्षण की जरुरत नहीं होगी। विवि के अनुसार यदि छात्र ने गणित एवं भौतिक विज्ञान मेजर विषय के रूप में लिए हैं तो वह केमेस्ट्री को माइनर विषय के रूप में पढ़ सकेगा। विवि के मुताबिक किसी छात्र द्वारा चयनित माइनर विषय दूसरे छात्र का मेजर विषय रहेगा, ऐसे में दोनों के पेपर एक रहेंगे। यदि किसी विषय में प्रैक्टिकल है तो यह माइनर विषय के छात्र पर भी लागू होगा। विवि ने गुरुवार को विषय चयन के उक्त निर्देश जारी कर दिए। विवि के अनुसार छात्रों को ...