पूर्णिया, दिसम्बर 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।यूजी फोर्थ सेमेस्टर जून 2025 का परीक्षा परिणाम पूर्णिया विश्वविद्यालय ने घोषित कर दिया है। वहीं बीटेक फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2021-25 का भी परीक्षाफल विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की बैठक में मंगलवार को परीक्षा परिणाम के अनुमोदन के बाद यूजी फोर्थ व बीटेक फोर्थ सेमेस्टर के परीक्षाफल की घोषणा की गई है। यूजी फोर्थ सेमेस्टर का सेशन दो माह विलंब हो चुका है। वहीं परीक्षा के आयोजन के चार माह बीत जाने के बाद परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय के द्वारा जारी किया गया है। यूजी फोर्थ सेमेस्टर के करीब 21 हजार परीक्षार्थी परीक्षा के बाद से ही परीक्षा परिणाम के इंतजार में थे। मंगलवार ही को परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। बुधव...