नैनीताल, अगस्त 1 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों को प्रवेश के लिए आठ अगस्त तक का समय दिया गया है। पूर्व में छात्रों को प्रवेश के लिए 31 जुलाई तक का समय तक दिया गया था। शुक्रवार को प्रवेश की तिथि बढ़ा दी गई है। वाणिज्य विभाग के प्रवेश प्रभारी डॉ. जीवन सिंह ने बताया कि विभाग ने दो मेरिट जारी कीं, जिसके बाद अब विभाग ने प्रवेश के लिए पहले आओ, पहले पाओ की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीएससी के प्रवेश प्रभारी सुनील चन्याल ने बताया कि गणित वर्ग में 95 और बायो वर्ग में 91 ही प्रवेश हुए हैं। जिसके बाद चौथी मेरिट सूची जारी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...