झांसी, नवम्बर 11 -- झांसी संवाददाता झांसी। बुंदेलखंड विवि से संबद्ध कॉलेजों के यूजी-पीजी विषम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 13 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। चूंकि परीक्षाएं 15 नवंबर से प्रस्तावित हैं। इसलिए परीक्षा शुरू कराने की तिथि बढ़नी तय है। परीक्षाएं 25 नवंबर से शुरू हो सकती हैं। बीयू से संबद्ध कॉलेजों के गैर व्यावसायिक पाठ्यक्रमों बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी गृहविज्ञान, एमए, एमकॉम, एमएससी तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रम बीएससी ऑनर्स, बीबीए, बीफार्मा, बीपीएड, एलएलबी, बीएससी कृषि, एमएससी, एलएलएम आदि की विषम सेमेस्टर परीक्षा के फार्म भरने की अंतिम तिथि 10 नवंबर (सोमवार) थी। सोमवार तक कई विद्यार्थी परीक्षा फार्म नहीं भर सके। परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर ने बताया कि फिलहाल विषम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 13 नवंबर तक बढ़...