बुलंदशहर, अक्टूबर 6 -- चौधरी चरण सिंह विवि से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में स्नातक व परास्नातक में नए शैक्षिक सत्र 2025-26 की प्रवेश प्रकि्रया बंद हो गई है। तीन माह तक कॉलेजों में दोनों कक्षाओं के प्रवेश चले थे, सोमवार को अंतिम दिन होने के चलते जिले के सभी एडेड व सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में 300 से अधिक छात्रों के प्रवेश हुए हैं। विवि ने प्रवेश अब पूरी तरह से बंद कर दिए हैं। सेल्फ फाइनें कॉलेजों में करीब 45 फीसदी सीटें स्नातक की खाली रह गई हैं। छात्रों की अब पढ़ाई शुरू हो जाएगी। सीसीएसयू से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में बीए, बीएससी व बीकॉम में छात्रों के प्रवेश चल रहे हैं। तीन मेरिट से प्रवेश के बाद विवि ने एमए, एमएससी व एमकॉम में भी छात्रों के प्रवेश शुरू कर दिए थे। मगर इसके बाद भी स्नातक में काफी सीटें खाली रह गई थीं। विवि के आदेश पर फिर से कॉलेजो...