जौनपुर, नवम्बर 4 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में 11 नवंबर से यूजी पीजी की परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। इसे लेकर प्रबंधकों ने विरोध किया है। मंगलवार को परीक्षा नियंत्रक से मिलकर परीक्षा तिथि टालने जाने की मांग की। चेतावनी भी दी कि यदि परीक्षा की तिथि नहीं टाली गई तो आंदोलन किया जाएगा। जौनपुर, गाजीपुर के स्नातक तृतीय एवं पंचम तथा परास्नातक सातवें और नौवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 नवंबर से प्रस्तावित हैं। विश्वविद्यालय ने परीक्षा की तैयारी जोरों पर शुरू कर दी है। यूजी पीजी का परीक्षा फॉर्म छह नवंबर तक ऑनलाइन भरा जाना है। प्रबंधक महासंघ के अध्यक्ष डॉ.दिनेश कुमार तिवारी ने अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन दिया है कि 11 नवंबर से होने वाली परीक्षाओं को टाल दिया जाए। अभी हजारों छात्र परीक्षा फॉर्म नहीं भर सके हैं, जिससे व...