बुलंदशहर, अक्टूबर 3 -- चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ से संबद्ध जिले के डिग्री कॉलेजों में स्नातक व परास्नातक में तीन अक्तूबर से छात्रों के प्रवेश फिर से शुरू हो जाएंगे। विवि ने तीन अक्तूबर को कॉलेजों को स्नातक व परास्नातक में प्रवेश के आदेश दिए हैं। एक ही दिन का समय छात्रों को एडमिशन के लिए मिलेगा। जिले के 12 एडेड कॉलेजों में अभी बीए, बीएससी व बीकॉम की 25 फीसदी सीटें खाली हैं। कॉलेजों में प्रवेश को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। परास्नातक में भी इसी तरह से छात्रों के प्रवेश होंगे। सीटें खाली रहने पर कॉलेज फिर से मेरिट तैयार करेंगे। सीसीएसयू मेरठ से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में नए शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए छात्रों के प्रवेश चल रहे हैं। स्नातक में करीब पांच मेरिट जारी हो चुकी हैं, जबकि परास्नातक में चार कटऑफ से छात्रों के एडमिशन हो चुके हैं।...