अयोध्या, जुलाई 18 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर के स्नातक के विभिन्न कोर्स में दाखिले के लिए काउंसलिंग 24 जुलाई से प्रस्तावित है। काउंसलिंग लेट होने की वजह समर्थ पोर्टल में तकनीकी खामी और कांवड़ यात्रा मानी जा रही है। फिलहाल प्रवेश के लिए अब काउंसलिंग की प्रस्तावित तिथि फाइनल मानी जा रही है। अवध विवि आवासीय परिसर में संचालित 16 कोर्स में प्रवेश के लिए संबंधित पाठ्यक्रमों के विभागों में 24 जुलाई से काउंसलिंग शुरू कराने की तैयारी हो चुकी है। प्रवेश के लिए तीन दिवसीय काउंसलिंग प्रस्तावित है जो 26 जुलाई तक चलेगी। यूजी के 16 पाठ्यक्रमों में 1740 सीटों के सापेक्ष 2017 अभ्यर्थी काउंसलिंग में प्रतिभाग करेंगे। प्रवेश के लिए 10 जुलाई तक आवेदन लिए गए थे। जिसके आधार पर काउंसनलिंग कराई जाएगी। विवि आवासीय परि...