पूर्णिया, अक्टूबर 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।यूजी नामांकन प्रक्रिया में गड़बड़ियों की उच्चस्तरीय जांच की मांग मुखर हो रही है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा ऑनलाइन आवेदन के दौरान एडिट ऑप्शन दिये जाने पर इंटरमीडिएट व मैट्रिक के अंक में फर्जीवाड़ा कर नामांकन करा लेने की ओर पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो मरगूब आलम का छात्र नेता सौरभ कुमार ने ध्यान आकृष्ट कराया है। साथ ही अंगीभूत महाविद्यालय व संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों का नामांकन से जुड़ा सारा डाटा मंगवा कर उच्च स्तरीय जांच पड़ताल करवाने की मांग की है। इधर पूर्णिया विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव शैक्षणिक डॉ. नवनीत कुमार ने बताया कि स्नातक में नामांकन के दौरान गलत डाटा वाले अभ्यार्थी का नामांकन रद्द किया जा रहा है। कई कॉलेजों में अंक में फर्जीवाड़ा करने वाले अभ्यार्थी का ...