धनबाद, जुलाई 8 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू के अधीन धनबाद-बोकारो के 37 डिग्री कॉलेजों में यूजी सेमेस्टर वन की 50 हजार सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। चांसलर पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि मंगलवार है। सोमवार की शाम पांच बजे तक बीबीएमकेयू के लिए 34,456 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 30,383 आवेदनों का ही शुल्क प्राप्त हुआ है। 14 जुलाई को नामांकन की पहली सूची जारी होगी। चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन 15 से 28 जुलाई तक संबंधित कॉलेजों में होगा। चांसलर पोर्टल से ही राज्य के नौ विश्वविद्यालयों में विभिन्न यूजी कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन हो रहे हैं। आवेदनों की संख्या के अनुसार राज्य में बीबीएमकेयू का चौथा स्थान है। सर्वाधिक 73,432 आवेदन रांची विश्वविद्यालय को मिले हैं। उसके बाद दूसरे स्थान प...