धनबाद, जून 11 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू में चार वर्षीय स्नातक कोर्स व तीन वर्षीय स्नातक कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। चांसलर पोर्टल से 8 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन में सिर्फ मुख्य विषय भरना है। शेष विषय कॉलेज की ओर से जारी सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन के अनुसार भरना होगा। कॉलेजों की ओर से सीट कॉम्बिनेशन की सूची जारी कर छात्रों को उन्हीं सूची में से शेष विषय का चयन करने को कहा जा रहा है। एसएसएलएनटी महिला कॉलेज ने सब्जेक्ट मैपिंग की सूची कॉलेज वेबसाइट पर जारी कर दी है। कॉलेज ने कहा है कि इस कॉलेज में प्रवेश लेने के इच्छुक कोई भी छात्रा अपना ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म भरने से पहले विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट देख सकती है। प्राचार्य डॉ शर्मिला रानी ने बताया कि छात्राओं को मेजर, एसोसिएट ...