धनबाद, नवम्बर 27 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। बीबीएमकेयू के चार वर्षीय स्नातक कोर्स सत्र-2022-26 में तीन वर्ष (छठे सेमेस्टर) की पढ़ाई पूरी कर डिग्री लेने वाले छात्र-छात्राओं को डिग्री व माइग्रेशन के लिए 800 रुपए अतिरिक्त देना होगा। परीक्षा के समय लिए गए शुल्क में डिग्री व माइग्रेशन शुल्क शामिल नहीं था। इस कारण दोनों मद में 800 रुपए संबंधित अतिरिक्त देना होगा। बताते चलें कि पांच सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने एग्जिट आवेदन जमा किया है। संभावना है कि परीक्षा विभाग की ओर से जल्द पोर्टल ओपेन किया जाएगा। पोर्टल के माध्यम से शुल्क जमा करने के बाद ही सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। इसके बाद छात्र-छात्राएं पीजी नामांकन या अन्य शैक्षणिक कार्य में अपने सर्टिफिकेट का उपयोग कर सकते हैं। वहीं विवि की ओर से दीक्षांत समारोह में डिग्री लेने के लिए आवेदन करने वाले...