मेरठ, अगस्त 27 -- मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी एवं बीएससी एजी सहित यूजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की तीसरी और पीजी की पहली मेरिट से आज से प्रवेश होंगे। कैंपस ने चयनित छात्रों को मंगलवार को शुल्क जमा करने का लिंक भेज दिया जबकि कॉलेजों में ऑफर लेटर भेज दिए। एडेड-राजकीय कॉलेजों ने बीए, बीएससी, बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स पाठ्यक्रमों में स्पोर्ट्स कोटा की पांच फीसदी सीटें छोड़ते हुए कटऑफ तैयार की है। शुल्क जमा करने वाले एवं ऑफर लेटर स्वीकारने वाले छात्रों के प्रवेश आज से शुरू हो जाएंगे। विवि के अनुसार स्नातक में प्रवेश 28 अगस्त तक जबकि पीजी में 29 अगस्त तक प्रवेश लिए जा सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...