धनबाद, सितम्बर 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धनबाद महानगर ने शनिवार को बीबीएमकेयू के अधिकारियों से मिलकर यूजी सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए पुन: चांसलर पोर्टल खोलने की मांग की है। डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी से मिलकर अभाविप के प्रदेश सह मंत्री अंशु तिवारी ने कहा कि कई विभागों में सीटें खाली हैं। किसी कारणवश नामांकन आवेदन नहीं कर पाने वाले छात्र-छात्राओं को आवेदन करने का मौका दिया जाए। वहीं अभाविप प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ धनंजय कुमार सिंह से मिलकर परीक्षा सत्र को नियमित करने का अनुरोध किया। प्रतिनिधिमंडल में विभाग संयोजक सुधांशु गुप्ता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश कुमार सिंह, ऋषि लाल, विशाल कश्यप मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...