हापुड़, अगस्त 25 -- सीसीएसयू से जुड़े शहर के एसएसवी कॉलेज और एकेपी कॉलेज की यूजी कक्षाओं में 845 सीटें भर चुकी हैं। जबकि 595 सीटें खाली हैं। दो कॉलेजों में यूजी कक्षाओं में कुल 1440 सीटें हैं। प्रवेश की प्रक्रिया अभी चल रही है। अब स्टूडेंट्स को तीसरी मेरिट लिस्ट का इंतजार है। सीसीएसयू से जुड़े डिग्री कॉलेजों में इन दिनों एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। यहां एसएसवी पीजी कॉलेज में अब तक बीए में 316, बीकॉम में 179, बीएससी बायो में 36 और मैथ में 86 स्टूडेंट्स के प्रवेश हुए हैं। इसी तरह, एकेपी पीजी कॉलेज में बीए में 211 और बीकॉम में 17 छात्राओं के प्रवेश हुए हैं। दोनों कॉलेजों की यूजी सीटों पर 845 स्टूडेंट्स के प्रवेश हुए हैं। कुल 1440 सीटें कॉलेजों में हैं। शेष 595 सीटें और शेष बची हैं। जिन पर एडमिशन तीसरी मेरिट आने के बाद होंगे। -एसएसवी कॉलेज म...