हापुड़, अगस्त 13 -- सीसीएसयू से जुड़े डिग्री कॉलेजों में यूजी प्रथम वर्ष कक्षाओं में प्रवेश चल रहे हैं। बुधवार को एसएसवी पीजी कॉलेज और एकेपी पीजी कॉलेज में 120 स्टूडेंट्स के प्रवेश किए गए। मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स के प्रवेश किए गए हैं। इस बार विश्वविद्यालय के आदेशानुसार डिग्री कॉलेजों द्वारा खुद यूजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट बनाई गई है। मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स के दाखिले चल रहे हैं। बुधवार यहां शहर के एसएसवी पीजी कॉलेज में दोपहर तीन बजे तक बीए, बीकॉम, बीएससी मैथ, बायो में 37 स्टूडेंट्स के दाखिले हुए हैं। जबकि एकेपी पीजी कॉलेज हापुड़ में बीए, बीकॉम में 83 स्टूडेंट्स के एडमिशन किए गए हैं। एसएसवी कॉलेज के प्राचार्य प्रो.नवीन चंद्र सिंह और एकेपी कॉलेज की प्राचार्या प्रो.साधना तोमर ने बताया कि मेरिट लिस्ट में शामिल स...