हापुड़, अगस्त 20 -- सीसीएसयू से जुड़े शहर के दो डिग्री कॉलेजों की यूजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए 21 अगस्त को दूसरी मेरिट लिस्ट के दाखिले शुरू होंगे। पहली मेरिट लिस्ट में एसएसवी कॉलेज और एकेपी कॉलेज की 50 फीसदी सीटें फुल हो चुकी हैं। आज बुधवार को मेरिट लिस्ट बनाई जायेगी। सीसीएसयू से जुड़े डिग्री कॉलेजों में इन दिनों प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। पहली मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स के प्रवेश 18 अगस्त को बंद हुए हैं। जिसमें शहर के दो डिग्री कॉलेजों की यूजी कक्षाओं में 50 फीसदी सीटें फुल हो गई हैं। अब दूसरी मेरिट लिस्ट का कार्यक्रम विवि द्वारा जारी किया गया है। इसमें 20 अगस्त तक दूसरी मेरिट लिस्ट बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा 21 अगस्त से दूसरी मेरिट लिस्ट के दाखिले शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए यहां एसएसवी कॉले...