हापुड़, अगस्त 26 -- यूजी कक्षाओं में तीसरी मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स के प्रवेश 27 अगस्त से शुरू होंगे। जिसका कार्यक्रम विवि ने जारी कर दिया है। जिसके बाद कॉलेजों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सीसीएसयू से जुड़े डिग्री कॉलेजों में अब तक दो मेरिट लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स के प्रवेश हो चुके हैं। जबकि तीसरी मेरिट लिस्ट के आने का स्टूडेंट्स इंतजार कर रहे हैं। विवि ने तीसरी मेरिट लिस्ट का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिसके अनुसार 25 और 26 में मेरिट तैयार होगी। इसके बाद 27 से प्रवेश शुरू होंगे। एसएसवी कॉलेज के प्राचार्य प्रो.नवीन चंद्र सिंह ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रवेश होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...