पटना, फरवरी 24 -- पीएमसीएच शताब्दी समारोह के पहले दिन 73 यूजी और 27 पीजी समेत कुल 100 टॉपर छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल मिला। ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को मुख्य अतिथि व राज्य के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, अमेरिका से आए व्हाइट हाउस के चिकित्सा सलाहकार डॉ. आशीष झा, एलुमिनी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सत्यजीत, प्राचार्य डॉ. बीपी चौधरी, विशिष्ट अतिथि एसबीआई के सीजीएम के बंगाराजू समेत कई गणमाण्य पूर्व चिकित्सकों के हाथों टॉपरों को गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मौके पर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि पीएमसीएच का अपना गौरवशाली इतिहास है। यहां के चिकित्सक राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने युवा गोल्ड मेडलिस्ट और युवा चिकित्सकों से सेवा भावना के साथ मरीजों की सेवा करने की सला...