अल्मोड़ा, जुलाई 27 -- एसएसजे विवि समेत राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए पंजीकरण की तिथि बढ़ा दी गई है। अब छात्र-छात्राएं 31 जुलाई तक पंजीकरण कर सकते हैं। एसएसजे, कुमाऊं विवि और श्रीदेव सुमन विवि में प्रवेश के लिए इस बार भी समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराए गए थे। शासन की ओर से स्नातक में पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि दस जुलाई रखी गई थी, लेकिन फिर भी काफी छात्र-छात्राएं पंजीकरण नहीं कर पाए थे। पंजीकरण नहीं होने से वह प्रवेश नहीं ले पा रहे थे। वहीं, स्नातकोत्तर में भी पंजीकरण की अंतिम तिथि 26 जुलाई ही रखी गई थी। इस कारण छात्र-छात्राएं स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों में ही पंजीकरण की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे। ताकि छात्र प्रवेश से वंचित ना रहें। छात्रों की मांग पर अब शासन की ओर से पंजीकरण के लिए फिर से पोर्टल...