गोरखपुर, जुलाई 2 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 स्नातक, परास्नातक की प्रवेश परीक्षा चार जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह नौ बजे से 11 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा तीन बजे से लेकर पांच बजे तक होगी। विवि परिसर स्थित समस्त परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देने वाले सभी परीक्षार्थी मुख्य द्वार पर बने साईकिल स्टैण्ड में ही वाहन की पार्किंग करेंगे। इसके बाद ही परीक्षा केंद्र पर जाएंगे। परीक्षा में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान, बैग, मोबाइल, स्मार्ट घड़ी आदि ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबिंधित रहेगा। मुख्य द्वार से केवल परीक्षार्थी ही प्रवेश करेंगे और नियंता कार्यालय में बने प्रापर्टी काउन्टर पर बैग, मोबाइल आदि जमा करने के बाद ही परीक्षा केंद्र पर जाएंगे। यह जानकारी डीडीयू की ...