जौनपुर, जनवरी 4 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्नातक और परास्नातक की परीक्षाएं छह जनवरी से दो पालियों में होंगी। विश्वविद्यालय में इसके लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। परीक्षा की सूचिता को लेकर कॉलेजों को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। जौनपुर व गाजीपुर के बीए, बीएससी व एमए, एमएससी, एमकाम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं छह जनवरी से शुरू हो रही हैं। यह दो पालियों में होगी। पहली-पाली की परीक्षा 11 से एक के बीच और दूसरी पाली दो से चार के बीच होंगी। स्नातक और परास्नातक के डेढ़ लाख परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। सभी परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। समर्थ पोर्टल से डाउनलोड किए जाएंगे। सभी को सीसीटीवी कैमरे अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं और परीक्षा की सूचिता बनाए जाने के लिए परीक्षा क...