जमशेदपुर, मई 25 -- शनिवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) की ओर से कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति को संबोधित एक मांगपत्र विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय में सौंपा गया। इसमें यूजी ओल्ड कोर्स सत्र 2020-23 एवं सत्र 2021-24 के सेमेस्टर 4, 5 एवं 6 की परीक्षा जल्द से जल्द आयोजित करने की मांग की गई। एआईएसएफ के जिला सचिव मुकेश रजक ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर फेडरेशन लगातार समय-समय पर विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन देता आ रहा है, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। छात्रों की ओर से पूर्व में दिए गए आवेदनों की प्रतिलिपियां भी इस ज्ञापन के साथ कुलपति को भेजी गई हैं। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही परीक्षा आयोजन को लेकर निर्णय नहीं लिया गया तो एआईएसएफ अगली रणनीति तय करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...