छपरा, अगस्त 11 -- छपरा, एक संवाददाता। भारतीय युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष अमित नयन और रोशन कुमार ने नेतृत्व में जेपी विवि के कुलपति से मिलकर स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विभिन्न खंडों के छात्रों के लिए विशेष परीक्षा आयोजन करने की मांग की है।नयन ने कहा है कि कोविड काल के दरम्यान बहुत से छात्र -छात्राओं का यूजी एवं पीजी का परीक्षा विभिन्न कारणों से छूट गया जिसमें विलंब सत्र भी एक महत्वपूर्ण कारक रहा है। इसके कारण वह स्नातक और स्नातकोत्तर उत्तीर्ण नहीं कर पाए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...