आरा, मई 21 -- -वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत हैं 19 अंगीभूत कॉलेज -एडमिशन को लेकर पोर्टल खुलने का इंतजार कर रहे विद्यार्थी आरा, निज प्रतिनिधि। च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत स्नातक एडमिशन में विद्यार्थियों की पहली पसंद इस बार भी अंगीभूत कॉलेज होंगे। हर बार विद्यार्थी स्नातक एडमिशन में प्रथम वरीयता सूची में अंगीभूत कॉलेजों को देते हैं। हालांकि सीटों की संख्या सीमित रहने पर अच्छे अंक से इंटर पास विद्यार्थी को ही ये कॉलेज आवंटित हो पाते हैं। बता दें कि पिछले बार हजारों विद्यार्थी स्नातक पार्ट वन एडमिशन में दाखिला से वंचित भी रह गये। अंगीभूत कॉलेजों में सीटें भरने के बाद अधिकतर नये संबद्ध कॉलेजों में सीटें रिक्त रह गयी हैं, क्योंकि संबद्ध कॉलेजों में विद्यार्थियों ने नामांकन कराना ही पसंद नहीं किया। इधर, अंगीभूत कॉलेजों में एडमिशन ...