भागलपुर, अगस्त 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएनबी कॉलेज के यूजीसी हॉस्टल में सोमवार को एक छात्र के कमरे में अचानक सांप निकल गया। इस कारण छात्रों के बीच अफरातफरी की स्थिति हो गई। कमरे में चौकी के समीप सांप निकला था। वहां के छात्रों के मुताबिक हॉस्टल में आए दिन सांप निकलता है, लेकिन किसी तरह का ठोस उपाय नहीं किया जा रहा है। छात्र राजद के टीएनबी कॉलेज अध्यक्ष ने कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन दिया गया है, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। यदि इसी तरह की स्थिति रहती है तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...