भागलपुर, अगस्त 5 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएनबी कॉलेज स्थित यूजीसी हॉस्टल के एक कमरे में सोमवार को छत का जर्जर हिस्सा टूटकर गिर गया। इस कारण वहां रहने वाला छात्र बाल-बाल बच गया। यह स्थिति यूजीसी हॉस्टल सहित अन्य कॉलेज और विवि हॉस्टलों की भी है। चार दिन पूर्व टीएनबी कॉलेज में भी छत का टुकड़ा एक छात्र के बेड पर गिरा था, जिसमें वह बाल-बाल बचा था। टीएनबी कॉलेज के छात्र राजद अध्यक्ष देव सूरज ने कहा कि जर्जर हॉस्टल को दुरुस्त नहीं किया जाता है तो वे लोग आंदोलन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...