मथुरा, जनवरी 28 -- मथुरा, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी द्वारा प्रस्तावित संशोधित नियमों/ड्राफ्ट रेगुलेशन तथा प्रयागराज में संतों के साथ कथित दुर्व्यवहार के विरोध में मथुरा के सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने कड़ा रोष जताया है। भगवान श्री परशुराम शोभायात्रा समिति, श्री वामन भगवान महोत्सव समिति एवं अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा मथुरा इकाई के संयुक्त नेतृत्व में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से अलग-अलग ज्ञापन भेजे गए। यूजीसी के प्रस्तावित ड्राफ्ट रेगुलेशन को लेकर संगठनों ने इसे एकपक्षीय और जनविरोधी बताते हुए कहा कि इससे देश की उच्च शिक्षा व्यवस्था में सामाजिक असंतुलन, भेदभाव तथा अविश्वास की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। पदाधिकारियों का कहना है कि प्रस्तावित नियम विश्वविद्यालयों की स्वायत्तत...