अयोध्या, जुलाई 4 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एवं आचार्य नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज की ओर से शुक्रवार को 'विकास- 2025 विषयक एक दिवसीय यूजीसी अधिवेशन आयोजित होगा। इसमें देश के विभिन्न राज्य के 500 कुलपति व शिक्षाविदों का समागम होगा। अधिवेशन के मुख्य अतिथि सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही होंगे। विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी होंगी। कार्यक्रम में यूजीसी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार शिरकत करेंगे। अधिवेशन की तैयारी को फाइनल टच देने के लिए कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने फीडबैक लिया और संयोजकों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। अवध विवि में आयोजित विकास- 2025 के तहत औद्योगिक ज्ञान, अप्रेंटिशिप एवं स्किल विषयक एक दिवसीय यूजीसी कांफ्रेंस स्वामी विवेकानंद प्रेक्...