फिरोजाबाद, जनवरी 27 -- राष्ट्रीय युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने अपने कार्यालय पर बैठक की। जिसमें वक्ताओं ने यूजीसी को लेकर विरोध जताया। साथ ही सभी से एकजुट होने का आह्वान किया है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय ने कहा कि भारत में आज संविधान लागू कर भारतीय को समानता देने का कार्य किया, लेकिन कुर्सी के लालची नेताओं ने हिंदुओं को विघटित करने के उद्देश्य से जातिगत कानून बना दिए। जाति के आधार पर आरक्षण दिए जाने लगे। जबकि किसी देश में जाति के आधार पर न कानून है और न ही आरक्षण। जबकि देश की प्रगति के लिए समान कानून एवं आर्थिक आधार पर आरक्षण होना चाहिए था। लेकिन ऐसा करने से देश को प्रगति का कार्य नहीं किया गया। अभी हाल में ही छात्रों को जातीय विघटन पैदा करने के लिए यूजीसी में जातीय नियम लागू कर दिए। जिसमें हवाला दिया है कि जाति के आधार पर क...