गुमला, जनवरी 28 -- गुमला प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के डीएसपी रोड स्थित वीर कुंवर सिंह परिसर में बुधवार को सवर्ण समाज बैठक आयोजित हुई। विजय बहादुर सिंह की अध्यक्षता वाले इस बैठक में यूजीसी बिल के खिलाफ विचार मंथन की गई। इस दौरान यूजीसी बिल के विभिन्न प्रावधानों पर चर्चा करते हुए इसे समाज हित के विरुद्ध बताया गया और सर्वसम्मति से इसके विरोध में आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि यूजीसी बिल से शिक्षा व्यवस्था और युवाओं के भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। समाज के हितों की रक्षा के लिए संगठित होकर संघर्ष करना जरूरी है। बैठक में निर्णय लिया गया कि यूजीसी बिल को वापस लेने की मांग को लेकर एक फरवरी को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर विजय बहादुर सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अपने अधिका...