बलरामपुर, जनवरी 27 -- बलरामपुर, संवाददाता। प्रस्तावित यूजीसी बिल को लेकर क्षेत्र में विरोध तेज होता नजर आ रहा है। सोमवार को सदर ब्लॉक क्षेत्र के गिधरैंया स्थित मंदिर परिसर में पहुंचे विधान परिषद सदस्य साकेत मिश्र को चकवा क्षेत्र के सवर्ण समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री संबोधित ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने विधान परिषद सदस्य से बिल को तत्काल वापस लेने की मांग उठाई। पूर्व प्रधान कौशल कुमार पांडे के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि प्रस्तावित प्रावधान समाज के एक वर्ग के बच्चों के भविष्य को प्रभावित कर सकते हैं, जिससे व्यापक असंतोष व्याप्त है। वक्ताओं ने आशंका जताई कि यह बिल शिक्षा व्यवस्था में असमानता और सामाजिक विभाजन को बढ़ावा दे सकता है। उनका कहना था कि शिक्षा नीति सभी वर्गों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने वाली होनी चाहिए। ग्रामीणों न...