एएनआई, जनवरी 27 -- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की नई नीतियों को लेकर असंतोष अब राजनीतिक हलकों तक पहुंच गया है। रायबरेली जिले के सलोन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर त्रिपाठी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर UGC की नई नियमावली पर नाराजगी जताई और इसे समाज को बांटने वाला कदम बताया। श्याम सुंदर त्रिपाठी ने अपने इस्तीफे में कहा कि उच्च शिक्षा संस्थानों में लागू की जा रही नई व्यवस्था सामान्य वर्ग के छात्रों के साथ भेदभाव को बढ़ावा दे सकती है। उन्होंने इसे "काले कानून जैसा" बताते हुए कहा कि वह ऐसे किसी भी प्रावधान का समर्थन नहीं कर सकते, जो उनकी विचारधारा और आत्मसम्मान के खिलाफ हो। त्रिपाठी के अनुसार, इस मुद्दे को लेकर समाज में गहरा असंतोष और आक्रोश है। गौरतलब ...