देवरिया, जनवरी 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए नियम के विरोध में देश भर में उठ रहे आवाज पर गुरुवार को लगाम लग गया। सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को सवर्ण समाज के लोगों ने जमकर सराहा। दिन भर सोशल मीडिया पर भी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर चर्चा होती रही। यूजीसी को लेकर देश भर में आंदोलन खड़ा हो गया था। सवर्ण समाज के लोग सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने का ऐलान कर चुके थे। बुधवार को देवरिया में भी सवर्ण समाज के लोगों ने जहां उग्र आंदोलन किया, वहीं तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने यूजीसी के नए नियम को लेकर इस्तीफा दे दिया था। गुरुवार को भी आंदोलन की संभावना जिले में थी, इसलिए शहर में कई थानों की पुलिस सुभाष चौक पर तैनात रही। हालांकि दोपहर बाद सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय आने के बाद सवर्ण समाज के लोगों में प्रसन्नता...