नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश के विभिन्न राज्यों के 54 अलग-अलग प्राइवेट विश्वविद्यालयों को नोटिस जारी किया है। इन विश्वविद्यालयों ने यूजीसी के तय मानकों का अनुपालन नहीं किया और 'सेल्फ पब्लिक डिस्क्लोजर जारी नहीं किया है। यूजीसी के दिशा-निर्देश कहते हैं कि इस नियम के तहत विश्वविद्यालयों को वेबसाइट पर संस्थान से संबंधित जरूरी जानकारी साझा करनी होती है। यह सार्वजनिक जानकारी सहज उपलब्ध होनी चाहिए। इसके लिए छात्रों, अभिभावकों या किसी भी अन्य व्यक्ति को वेबसाइट पर लॉगिन या पंजीकरण की जरूरत नहीं होती है, लेकिन देशभर के 54 विश्वविद्यालयों ने यह जानकारी अब तक साझा नहीं की है। यूजीसी सचिव प्रोफेसर मनीष जोशी ने जानकारी साझा करने को लेकर इन सभी विश्वविद्यालयों को पत्र लिखा है। यही कारण है कि अब यूजीसी ने इन निजी व...