मुंगेर, अगस्त 17 -- यूजीसी ने मनोविज्ञान, स्वास्थ्य एवं सहयोगी विषयों को ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा में पढ़ाने पर लगाई रोक यूजीसी ने मनोविज्ञान, स्वास्थ्य एवं सहयोगी विषयों को ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा में पढ़ाने पर लगाई रोक मुंगेर, एक संवाददाता। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने स्वास्थ्य और सहयोगी विषयों (एनसीएएचपी एक्ट, 2021) से जुड़े पाठ्यक्रमों को दूरस्थ शिक्षा और ऑनलाइन मोड में संचालित करने पर रोक लगा दी है। यूजीसी की 592वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया कि, मनोविज्ञान, माइक्रोबायोलॉजी, फूड एंड न्यूट्रिशन साइंस, बायोटेक्नोलॉजी तथा क्लिनिकल न्यूट्रिशन एंड डाइटीटिक्स जैसे विषय अब जुलाई-अगस्त 2025 से ऑनलाइन/ओडीएल मोड में नहीं चलाए जा सकेंगे। जिन उच्च शिक्षा संस्थानों को पहले से अनुमति दी गई थी, उनकी मान्यता भी वापस ले ली जाएगी। हालांकि, ज...