रांची, जून 20 -- रांची, विशेष संवाददाता। विद्यार्थियों की भागीदारी बढ़ाने और उच्च शिक्षा में विभिन्न सुधारों के बारे में जागरुकता का प्रचार करने के लिए यूजीसी ने विभिन्न राज्यों के लिए नामित छात्र राजदूत- एनईपी सारथी की घोषणा की है। झारखंड के लिए 12 एनईपी सारथी नामित किए गए हैं। ये सीयूजे, अमिटी विवि झारखंड और राय यूनिवर्सिटी झारखंड से हैं। यूजीसी का लक्ष्य एक ऐसा माहौल बनाना है, जहां विद्यार्थी एनईपी (नई शिक्षा नीति)-2020 के प्रावधानों को प्रभावी ढंग से लागू करने में छात्र समुदाय को सक्रिय भागीदार के रूप में शामिल कर सकें। ये बने एनईपी सारथी राज्य के लिए नामित एनईपी सारथी में सीयूजे से कौशिक होता, आत्मदेव ठाकुर, उन्किली ज्योशिता, एमिटी विवि से अनीश कुमार, अंकिता बरदियार, सुमिरन सहाय, अनुष्का घोष, शानवी पाठक, ऋषिराज सिंह और झारखंड राय यून...