गया, जुलाई 23 -- यूजीसी नेट - जेआरएफ जून- 2025 परीक्षा में दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के विभिन्न विभागों के सौ से अधिक विद्यार्थियों ने बाजी मारी है। सीयूएसबी के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन देते हुए कटऑफ अंकों के आधार तीन केटेगरी क्रमशः जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ एवं लेक्चरशिप), नेट (असिस्टेंट प्रोफेसर / लेक्चरशिप) एवं पीएचडी में नामांकन के लिए अहर्ता प्राप्त की है। डिपार्टमेंट ऑफ मास कम्युनिकेशन एंड मीडिया के दो छात्रों अंजलि कुमारी एवं अच्युत अभिषेक ने जेआरएफ के लिए क्वालीफाई किया है, जबकि अरुणव चक्रवर्ती ने पीएचडी में एडमिशन के लिए आहर्ता प्राप्त की है। डिपार्टमेंट ऑफ एनवायर्नमेंटल साइंस के छह छात्रों में क्रमशः मनीषा रानी सिंह, ऋचा कुमारी तथा साक्षी आनंद ने नेट (असिस्टेंट प्रोफेसर) के लि...