गोरखपुर, जून 16 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। एनटीए द्वारा आयोजित यूजीसी नीट में सॉल्वर बैठाने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने अपनी जगह पर सॉल्वर बैठा दिया था। पुलिस ने उस समय सॉल्वर को गिरफ्तार कर लिया था और अभ्यर्थी को आरोपित को बनाया था। गिरफ्तारी पर एसएसपी ने 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। रविवार को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। आरोपित की पहचान बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के रेवटा हरिशरण शुक्ल गांव निवासी दिलीप कुमार के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक, 16 जून 2024 को एनटीए द्वारा यूजीसी नीट का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में सरस्वती शिशु मंदिर आर्यनगर पक्कीबाग को भी केंद्र बनाया गया था। यहां पर दिलीप ने अपनी जगह पर दूसरे सॉल्वर प्रमोद कुमार को बैठा दिया था...