बिजनौर, मार्च 8 -- बिजनौर। रानी भाग्यवती देवी महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. पारुल त्यागी के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ समन्वयक डॉ. दयावती उपाध्याय, आईक्यूएसी कॉर्डिनेटर प्रो. मंजू एवं वरिष्ठ शिक्षकों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के शुभारंभ में डॉ. दयावती ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में विस्तापूर्वक जानकारी दी। तत्पश्चात प्राचार्या प्रोफेसर त्यागी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्त्रियों को स्त्रैण गुणों को हमेशा जीवित रखना चाहिए। इसी के साथ उन्होंने दिसंबर 2024 में यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं भी शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात छात्राओं को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पुरस्कार भेंट किया। महाविद्यालय की 13 छात्राओं ने अपनी मेध...