बक्सर, जुलाई 25 -- बक्सर, निसं। जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत कमरपुर पंचायत के बलुआ गांव निवसी मनोज चौबे के पुत्र बसंत कुमार चौबे ने यूजीसी नेट जेआरफ परीक्षा उत्तीर्ण कर पूरे जिले का नाम रौशन किया है। परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को यूजीसी द्वारा शोध के लिए करीबRs.50 हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाती है। यह उपलब्धि इसलिए भी खास है। क्योंकि यह परीक्षा 1000 में 6 छात्र ही उत्तीर्ण कर पाते हैं। बसंत ने यह कारनामा कर दिखाया है। बसंत ने 10वीं तक की शिक्षा सेंट मेरिस उच्च विद्यालय बक्सर और 12वीं की पढ़ाई एमवी कॉलेज से पूरी की। इसके बाद स्नातक और परास्नातक की पढ़ाई बीएचयू से पूरी की। बसंत अपना एक ऑनलाइन शिक्षण यूट्यूब चैनल द हिस्टोरिका भी चलाते हैं। जिसमें उनके चैनल ने हजारों छात्रों का विश्वविद्यालय में पढ़ने का सपना साकार किया है। बसंत बता...