मुजफ्फर नगर, जून 29 -- यूजीसी नेट 2025 की परीक्षा रविवार को सम्पन्न हो गई। जनपद में 26 जून से चल रही परीक्षा का रविवार को आखिरी दिन रहा। जनपद में बने एक सेंटर पर चार दिनों में तीन हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया। यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए जनपद में एसडी कालेज आफ मैनेमेंट को केंद्र बनाया गया है, जहां प्राइवेट कंपनी द्वारा अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए शामिल होते है। जून महीने में होने वाली यूजीसी नेट की विभिन्न विषयों में परीक्षा देने के लिए 26 जून से अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं। चार दिन होने वाली इस परीक्षा को रविवार को आखिरी दिन रहा। रविवार को बरसात के बीच अभ्यर्थियों ने केंद्र पर पहुंचकर परीक्षा दी। अलग-अलग पालियों में पेपर का हल किया। चार दिनों में तीन हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने विभिन्न विषयों में यूजीसी नेट की परीक्षा दी है।

हिंदी ...